नवादा, जून 10 -- नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं वारिसलीगंज लूटकांड के एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने उसे रविवार की रात वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अब्दालपुर गांव से दबोच लिया। गिरफ्तार सचिन कुमार अब्दालपुर गांव के दिनेश यादव का बेटा बताया जाता है। वारिसलीगंज एसएचओ रूपेश कुमार सिन्हा के मुताबिक वह लूटकांड में शामिल था। पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में सचिन का नाम लिया था। आरोपित को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 06 जून को इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को धर दबोचा था। इनमें एक विधि विरुद्ध किशोर था। जिसे निरुद्ध कर किशोर न्यायालय भेजा गया था। जबकि शेष दो आरोपित अजय यादव का बेटा रूदल कुमार व किशोरी या...