नवादा, अप्रैल 19 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता केजी रेलखंड के वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफार्म का नवीनीकरण एवं विस्तारीकरण तथा रेल पटरी के दोहरीकरण बाद स्टेशन परिसर को बड़ा तो कर दिया गया है। परंतु यात्री सुविधाओं की व्यापक कमी के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्लेटफार्म बदलने के लिए यात्रियों को जान जोखिम में डालकर प्लेटफार्म 2 तथा 3 पर जाना पड़ रहा है। आठ माह पहले फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया गया है, जो अभी भी अधूरा पड़ा है। फलतः महिला, वृद्ध, दिव्यांग सहित अन्य लोगो को खुला ट्रैक पार करना जोखिम भरा होता है। करीब आधा किलोमीटर लंबे प्लेटफार्म पर पर्याप्त शेड नहीं रहने के कारण यात्रियों को कड़ी धूप एवं वर्षा से बचने के लिए कोई साधन नहीं है। बता दें कि रेल पथ दोहरीकरण एवं प्लेटफार्म विस्तारीकरण एवं स्टेशन भवन के नवनिर्म...