नवादा, मई 17 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता दानापुर रेलमंडल अंतर्गत किऊल गया रेल खंड पर स्थित वारिसलीगंज का रेलवे रैक प्वाइंट है। रेल वैगन द्वारा माल ढुलाई से प्रतिवर्ष करोड़ो रुपये का राजस्व का लाभ विभाग को होता है। बावजूद रैक प्वाइंट पर सुविधाओं का टोटा है। केजी रेलखंड के अतिव्यस्त वारिसलीगंज रेलवे रैक प्वाइंट पर शेड नहीं रहने से चिलचिलाती धूप में वहां काम करने वाले मजदूरों संग व्यापारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, जबकि उनका माल भी बर्बाद हो रहा है। यदि मौसम बरसात का हो तब तो प्वाइंट पर रखे सीमेंट आदि में भींगकर खराब हो जाता है। आसमान में बादल देख व्यापारियों का कलेजा दहलता है। वर्षा होने की स्थिति में उनका माल पानी मे भींगकर खराब हो जाता है। इस वजह से रेलवे को मोटा किराया देने के बाद भी व्यापारियों को नुकसान उठानी पड़ रही है। मजदूर...