नवादा, मई 8 -- नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं नकाबपोश बदमाशों ने वारिसलीगंज स्थित बालू घाट के चालान काउंटर से हथियार के बल पर 28 हजार रुपये लूट लिये। घटना मंगलवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के हैवतपुर गांव के समीप स्थित सुल्तानपुर-बिशनपुर बालू घाट, ब्लॉक नंबर-07 के चालान काउंटर की बतायी जाती है। घटना के वक्त बालू घाट के काउंटर में मुंशी समेत कुल चार स्टॉफ थे। बालू घाट के मुंशी नवादा के न्यू एरिया वार्ड नंबर-20 के निवासी ओमप्रकाश सिंह के मुताबिक घटना के वक्त वे लोग काउंटर के भीतर थे। इसी बीच दो नकाबपोश बदमाशों ने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर रुपये लूट लिये। घटना के बाद थोड़ी दूर पर खड़ी बाइक से दोनों सिकन्दरा मार्ग में भाग निकले। डीएसपी व डीआईयू टीम पहुंची घटना की सूचना पर वारिसलीगंज एसएचओ रूपेश कुमार सिन्हा, पकरीबरावां एसडीपीओ महे...