नवादा, फरवरी 16 -- वारिसलीगंज, उमा शंकर पाठक। वारिसलीगंज नगर परिषद का विस्तार तो किया गया, पर विकास की रफ्तार नहीं बढ़ी। लिहाज वार्ड दस के लोगों को मामूली सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। इस वार्ड में घनी आबादी के बीच जलजमाव की गंभीर समस्या बनी हुई है। समय-समय पर मोटर व पाइप के सहारे गंदे पानी को मुहल्ले से बाहर निकालना पड़ रहा है। पानी का निकास नहीं होने की स्थिति में गंदगी बिखरी पड़ी रहती है और लोगों को नाक पर रुमाल रखकर चलना पड़ता है। इस चुनौती से निबटने के लिए बोर्ड द्वारा छोटी-बड़ी योजना लेकर कार्य तो किया जाता है, परंतु उसका कोई विशेष लाभ लोगों को नहीं मिलता है। खासकर वार्ड दस के कृष्णापुरी मोहल्ले में जल जमाव लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। घनी आबादी के बीच जलजमाव रहने से उसकी सड़ांध हवा लोगों को परेशान कर रखी है। इसके अलावा नई बसा...