नवादा, नवम्बर 15 -- नवादा, नगर संवाददाता। जिले के वारिसलीगंज विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी अनिता ने जीत हासिल की है। इस सीट पर लगातार दो बार जीत का स्वाद चख चुकीं भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान अरूणा देवी हैट्रिक बनाने से चूक गईं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। राजद प्रत्याशी ने 7616 मतों से जीत हासिल की। उन्हें 97493 मत प्राप्त हुए, जबकि अरूणा देवी को 89877 मत पाकर संतोष करना पड़ा। परिणाम की घोषणा करते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी गौरव शंकर ने अनिता को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। परिणाम घोषित होते ही राजद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सुबह से ही मतगणना केंद्र पर जमे समर्थक शुरूआती राउंड का परिणाम देख मायूस दिखे। लेकिन 19वें राउंड से लगातार बढ़त लेने की जानकारी मिलते ही समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी और सभी एक-दूसर...