नवादा, फरवरी 8 -- वारिसलीगंज, उमाशंकर पाठक। वारिसलीगंज नगर परिषद का विस्तारित वार्ड चार कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। वार्ड में कहीं पानी बर्बाद हो रहा है तो कहीं नल जल का पाइप बिछने के बावजूद घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। माफी गांव स्थित श्मशान घाट पर पानी की व्यवस्था नहीं है। फलस्वरुप घाट पर दाह संस्कार के लिए आने वाले लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ती है। महादलित टोला में सामुदायिक भवन नहीं रहने के कारण वहां निवास करने वाले लोगों को खास कर शादी विवाह के अवसर पर काफी परेशानी झेलनी पड़ती। विभिन्न समस्याओं से त्रस्त आमलोगों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से परेशानी जस की तस बनी हुई है। नगर परिषद के नए परिसीमन के बाद वार्ड संख्या चार में माफी, कैलाश पति नगर तथा कुछ भाग वारिसलीगंज बाइपास क्षेत्र को शामिल किया गया है। वार्ड की आबादी 400...