नवादा, जून 16 -- नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं नवादा की वारिसलीगंज पुलिस ने एक फायनेंस कम्पनी के नाम पर लोन का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी कर रहे एक साइबर अपराधी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने शनिवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बेलधा से मोसमा जाने वाली पक्की सड़क से करीब 50 मीटर पूरब काशी बिगहा गांव के बधार में छापेमारी कर आरोपित को दबोच लिया। छापेमारी के क्रम में वहां मौजूद कई आरोपित पुलिस को देखकर कूद-फांद कर भाग निकले। गिरफ्तार आरोपित की पहचान अजय कुमार के रूप में की गयी। 27 वर्षीय अजय कुमार काशी बिगहा गांव के बालेश्वर चौहान का बेटा बताया जाता है। उसके पास से 03 एंड्रॉयड मोबाइल व 06 पेज कस्टमर डेटाशीट बरामद किया गया। फोन पर झांसा देकर कर रहे थे ठ...