नवादा, नवम्बर 16 -- नवादा, नगर संवाददाता। जिले के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार को शिकस्त का सामना करना पड़ा। राजद प्रत्याशी अनिता ने 7616 मतों से जीत हासिल की। उन्हें 97493 मत प्राप्त हुए, जबकि प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी को अरुणा देवी को 89877 मत पाकर संतोष करना पड़ा। पूरे बिहार में एनडीए की प्रचंड लहर में वारिसलीगंज से भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद क्षेत्र में समीकरणों पर चर्चा शुरू हो गई है। जिले के राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बिहार में लवकुश समीकरण एनडीए का पारंपरिक वोट बैंक रहा है, लेकिन वारिसलीगंज में यही समीकरण एनडीए से छिटक गया और हार की वजह बन गया। महागठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल ने कुर्मी जाति की अनिता को टिकट दे दिया। फलस्वरुप लवकुश समीकरण वारिसलीगंज में एनडीए के खाते से बाहर निकल गया...