नवादा, नवम्बर 4 -- नवादा। राजेश मंझवेकर मतदान की तिथि धीरे-धीरे नजदीक आ रही है। दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में सभी प्रत्याशियों की निगाहें मतदाताओं की ओर टिकी हैं। उन्हें रिझाने के लिए हर प्रकार की कवायदें की जा रही हैं। हालांकि स्थानीय मुद्दों की जगह राज्य आधारित राजनीति केंद्र बिंदु बनी है। इस बीच जातिगत समीकरण का भी ख्याल रखा जा रहा है। हालांकि प्रत्याशियों के रणनीतिकार हरेक एंगल से मतदाताओं पर नजर रख रहे हैं। वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 44 हजार 396 मतदाता हैं, जो 11 नवंबर को चुनाव मैदान में सभी नौ प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे। इस विधानसभा क्षेत्र में युवा वोटर भी काफी निर्णायक साबित होने वाले हैं। 18 से 19 आयु वर्ग के 4 हजार 816 वोटरों के साथ ही 20 से 29 आयु वर्ग के 63 हजार 505 युवा मतदाता हैं।...