नवादा, जनवरी 21 -- नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं नवादा की पुलिस ने विभिन्न फायनेंस कम्पनियों के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते चार अंतरजिला साइबर आरोपितों को धर दबोचा। इनमें से एक विधि विरुद्ध किशोर बताया जाता है। तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से वारिसलीगंज पुलिस की एसआईटी ने सोमवार को आरोपितों को अपसढ़ गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर आम के एक बगीचे से रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस को बगीचे में बैठकर अपराधियों के एक गिरोह द्वारा विभिन्न राज्यों के लोगों को फोन कर ठगी करने की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में पांच आरोपित मौके से भाग निकले। गिरफ्तार आरोपितों के पास से 10 मोबाइल, 14 सिम, 05 पेज कस्टमर डेटाशीट, 02 एटीएम, 01 आधार कार्ड, 01 वोटर आईडी, 01 पैन कार्ड व 01...