नवादा, फरवरी 12 -- वारिसलीगंज, निसं वारिसलीगंज नगर परिषद का विस्तार जिस रूप में किया गया है, उस रूप में विकास दिखता नहीं है। नगर पंचायत से नगर परिषद का दर्जा तो मिल चुका है, परंतु नगर के बीच जलजमाव एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस चुनौती से निबटने के लिए नप बोर्ड द्वारा छोटी बड़ी योजना लेकर कार्य तो किया जाता परंतु उसका कोई विशेष फलाफल दिखने को नहीं मिलता। नगर का वार्ड संख्या छह शिवाजी नगर व मुड़लाचक के नाम से जाना जाता है। इस वार्ड में घनी आबादी के बीच जल जमाव रहने से उसकी सड़ांध लोगों को परेशान कर रखी है। इसके अलावा सड़क, रास्ता, सामुदायिक भवन तालाब नली की समस्या आम बनी हुई है। वार्ड संख्या छह में शिवाजी नगर, मुड़लाचक, महादलित टोला, कुर्मी टोला, चौधरी टोला के अलावा कुछ बाइपास क्षेत्र को मिला कर बनाया गया है। वार्ड के लोगों के समक्ष जल निका...