समस्तीपुर, मई 23 -- वारिसनगर। मथुरापुर घाट स्थित पीएनबी बैंक से आगे मथुरापुर- खानपुर मुख्य सड़क पर से एक महिला के झोला में रखे 49 हजार रुपये उड़ा लिये। पीड़ित महिला मथुरापुर वार्ड 13 की निवासी रानी खातून ने बुधवार की देर शाम थाना में एक आवेदन दी है। जिसमें उसने कहा है कि पीएनबी बैंक मथुरापुर से पैसा 49 हजार रुपये निकालकर झोले में रखकर जा रहे थे इसी बीच बैंक से आगे सड़क पर भीड़ लगी थी। इसी दौरान चार -पांच महिलाएं मेरे शरीर में सट गईं और झोला में रखें पैसा निकाल लिया। इधर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने आवेदन मिलते ही सीसी फुटेज खंगालने के साथ अंग्रेतर कार्रवाई में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...