समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- वारिसनगर। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद वारिसनगर में चुनावी चर्चा परवान पर है। चौक-चौराहों से लेकर चाय की दुकानों तक जीत हार की बहस पूरी तरह सियासी रंग में रंग गया है। चौक-चौराहे और चाय-पान की दुकानों पर बस एक ही चर्चा 'कौन मारेगा बाजी, किसके माथे पर होगी ताज है। लोग अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशी की जीत का दावा ठोक रहे हैं। कहीं तर्क-वितर्क का दौर चल रहा है, तो कहीं हंसी-मजाक के बीच भविष्यवाणी किया जा रहा है। हालांकि सतमलपुर चौक, रोहुआ, प्रखंड चौक, किशनपुर बाजार, मथुरापुर घाट, बाजार समिति, नागरबस्ती आदि जगहों पर कुछ समर्थक आत्मविश्वास से लबरेज़ होकर कह रहे हैं कि 'अबकी बार जीत पक्की है' जबकि विरोधी पक्ष वाले पूरे जोश में पलटवार करते हुए आंकड़ों और जनसमर्थन की दुहाई दे रहे हैं। हालांकि अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को हो...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.