समस्तीपुर, जून 9 -- वारिसनगर, निसं। 33 केवी में तकनीकी खराबी को लेकर बिजली विभाग ने 11 जून को चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रखेगी। जो सुबह 8 बजे से 12 बजे दिन तक होगी। बिजली विभाग के जेई रवि कुमार ने बताया कि 33 केवी खानपुर लाइन में तकनीकी कार्य होगा यह लाइन मोहनपुर ग्रिड से निकलती है। पहले इस लाइन में लगा ब्रेकर जल गया था अब उसी ब्रेकर में मरम्मत का कार्य किया जाएगा। 33 केवी खानपुर लाइन से दो पावर हाउस संचालित होते हैं। खानपुर पावर हाउस से बथनाहा, इलमासनगर, नथ्थुद्वार, हसनपुर और एग्रीकल्चर फीडर जुड़े हैं। वहीं, वारिसनगर पावर हाउस से एक्सचेंज, मशीना फीडर, शादीपुर, किशनपुर, वारिसनगर और एग्रीकल्चर फीडर जुड़े हैं। इन सभी क्षेत्रों में 11 जून को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 11 जून ...