समस्तीपुर, अप्रैल 21 -- उजियारपुर। उजियारपुर पुलिस ने सोमवार को बेलारी गांव से विगत दिनों एक नाबालिग लड़की को भगा लेने के मामले में वारिसनगर के आरोपियो के घर कुर्की का इश्तेहार चस्पाया। मामले में वारिसनगर थाना क्षेत्र के साजनपुर गांव निवासी स्व. लखींद्र सहनी के पुत्र कमलेश सहनी, गौरी सहनी के पुत्र मुन्ना सहनी, ललन सहनी के पुत्र अरविंद सहनी व प्रदीप सहनी के घर पर उजियारपुर पुलिस ने इश्तिहार चस्पाया। जानकारी देते हुए उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त सभी आरोपी थाना के फरार प्राथमिक अभियुक्त हैं।न्यायालय के आदेश का पर आरोपियो के घर जाकर स्थानीय लोगों की उपस्थिति में इश्तेहार चस्पा करके शीघ्र आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है। यदि वे शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...