चम्पावत, जून 16 -- पाटी। मां वाराही धाम देवीधुरा में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुरु हो गया है। चार खाम और सात थोक के सहयोग से होने वाले आयोजन में पहले दिन महिलाओं ने पारंपरिक परिधान एवं छोलिया दल के साथ में वाराही मंदिर से बाजार मार्ग, हनुमान मंदिर होते हुये, परिक्रमा मार्ग से कलश यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही मां वाराही धाम में देव प्रतिष्ठा के साथ भागवत का शुभारंभ हुआ। मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने बताया कि भागवत का कथा वाचन मानस रत्न प्रकाश कृष्ण शास्त्री की ओर से किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन 22 जून तक होगा। 22 जून को भंडारे के साथ कथा का समापन होगा। वहीं 19 जून को श्री कल्याण दास महाराज की ओर से प्रवचन दिए जाएंगे। इस अवसर पर संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, मंदिर कमेटी अध्य...