शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- निगोही के ऐतिहासिक स्थल वाराहराना की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण शुरू कर दिया। अवैध निर्माण देख हिन्दू संगठन के लोगों ने नाराजगी जताई। शासन-प्रशासन को ट्यूट कर शिकायत दर्ज कराकर दोषी पर कार्यवाही की मांग की। बता दें कि निगोही का प्राचीन नाम निगोह गढ़ पट्टम था। यहां रूहेला सरदारों का राज था। मुगलों से युद्ध लड़ते-लड़ते बारह वीर यहां शहीद हुए थे। उन वीरों का शहीद स्थल होने की वजह से इस स्थान को वाराह राना नाम मिला। वीरों की याद में यहां हर वर्ष मेला लगता है। इलाके के हजारों लोग आज भी मेले में मां दुर्गा की पूजा आराधना के बाद यहां प्रसाद चढ़ाने आते हैं। इस स्थल के पास एक कब्रिस्तान है। कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की आड़ में इस ऐतिहासिक स्थल पर कब्जा जमाने की नियति से अवैध निर्माण करना शुरू कर दिया। हिन्दू संगठनों से जुड...