कार्यालय संवाददाता, दिसम्बर 11 -- यूपी के वाराणसी में केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि वाराणसी से चलने वाला हाइड्रोजन चालित जलयान भारत की तकनीकी प्रगति, दक्षता और स्वदेशीकरण का प्रतीक है। इससे न सिर्फ गैसों का उत्सर्जन कम होगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह मील का पत्थर साबित होगा। यह जलयान भारत के विकास में नई भूमिका निभायेगा। केंद्रीय मंत्री ने नमो घाट पर देश के पहले हाइड्रोजनचालित जलयान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान आयोजित समारोह में कहा कि यह क्रूज हरित परिवहन के अगले युग को परिभाषित करेगा। जल आधारित संचार को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि पहले पांच नेशनल वाटरवेज थे, जो अब बढ़कर 111 हो गए हैं। इस समय 32 जलमार्गों पर कार्गो ओर यात्री जहाजों का संचालन हो रहा है। वहीं, 13 नेशनल वाट...