नई दिल्ली, अगस्त 21 -- वाराणसी में कमिश्नरेट पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मलदहिया और सिगरा चौराहे के पास पुलिस टीम ने दो कॉल सेंटरों में छापेमारी कर 29 ठगों को गिरफ्तार किया है। सभी को जेल भेज दिया गया। इनमें एक युवती भी शामिल है। इनके अलावा अन्य 14 युवतियां भी मिलीं, जिन्हें नोटिस देकर अभिभावकों को सौंपा गया है। यह गिरोह एंजल वन नामक ऐप पर अकाउंट खुलवाकर कई तरह से ठगी करता था। डीसीपी क्राइम सरवणन टी., एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी, एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना ने गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में गिरोह के बारे में जानकारी दी। बताया कि मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल के सामने राज टावर बिल्डिंग में अवैध कॉल सेंटर से मैनेजर के रूप में कार्यरत लक्सा के जद्दूमंडी निवासी रितिका...