प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 15 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी से ब्रेड लेकर प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ब्रेड वाहन मंगलवार को पट्टी बाईपास किराए पर लगे हाईमास्ट के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे का कारण वाहन चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे में वाहन चालक और उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार वाराणसी से ब्रेड लेकर प्रतापगढ़ एवं सुल्तानपुर आने वाले वाहन को जौनपुर के मुफ्तीगंज निवासी विपिन पुत्र नरसिंह चला रहा था। सहयोगी के रूप में जौनपुर के ही निहोरा गांव के निवासी दिलीप निषाद पुत्र कैलाश उसके साथ इस वाहन पर था। रात में वाराणसी से ब्रेड लोडकर प्रतापगढ़ के विभिन्न बाजारों और सुल्तानपुर में सप्लाई करने के लिए चालक के साथ उसे पर सवार सहयोगी निकले थे। पट्टी नगर के बाईपास तिराहे पर एक...