नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- यूपी के चंदौली में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पांटून पुल के साथ शनिवार शाम एक भयानक हादसा होते-होते बच गया। वाराणसी से गाजीपुर की ओर जा रहा एक मालवाहक क्रूज अचानक अनियंत्रित हो गया और टांडा कला से कैथी मार्कण्डेय महादेव तक बन रहे पुल से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से पुल के पीपे तितर-बितर हो गए, और लगभग पूरा हो चुका निर्माण तीन हिस्सों में बंट गया। हालांकि, क्रूज और उसमें सवार चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित रहे। इस घटना से रविवार को प्रस्तावित पुल पर आवागमन शुरू करने की योजना पर पानी फिर गया, और अब इसमें देरी होने की संभावना है। घाट दरोगा दीना सिंह ने बताया कि टांडा कला गंगा घाट पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कर्मचारी एक नवंबर से पांटून पुल को जोड़ने का काम कर रहे थे। यह पुल टांडा कला गांव के सामने से कैथी घाट...