लखनऊ, नवम्बर 27 -- एबॉट कम्पनी के अफसरों से साठगांठ कर 100 करोड़ से अधिक का सिरप खरीदा भंडारण कर रखा था कई जिलों में, ट्रकों से होती रही सप्लाई फर्जी खरीद-बिक्री, ई-वे बिल बनाकर तस्करी की सिरप की लखनऊ, विशेष संवाददाता एसटीएफ की जांच में कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मास्टरमाइंड शुभम जायवाल ने अमित टाटा से वाराणसी से लेकर झारखंड तक फर्मे बनवाई। फिर इन फर्मो के नाम से ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल के साथ ही बांग्लादेश तक प्रतिबन्धित सिरप की तस्करी की। मास्टरमाइंड शुभम ने एबॉट कम्पनी द्वारा फेंसेडिल कफ सिरप बनाना बंद करने के बाद भी इन लोगों ने बड़े पैमाने पर तस्करी की। मास्टरमाइंड ने एबॉट कम्पनी के अफसरों से मिलीभगत कर 100 करोड़ रुपये से अधिक का कफ सिरप खरीद लिया था। फर्जी खरीद-बिक्री बिल, ई-वे बिल बनाए ...