गंगापार, जुलाई 20 -- सैदाबाद बाजार में ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार कांवरिया प्रयागराज से हंडिया की तरफ जा रही कार से भिड़ गए। घटना में दोनों मुंह के बल गिरे जिससे दोनों के कई दांत टूट गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे सैदाबाद चौकी इंचार्ज गौरव तिवारी घायल कांवरियों को एक निजी अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है। झलवा निवासी हिमांशु अपने दो साथियों व सिविल लाइंस निवासी शनि अपने एक साथी के साथ बाइक से कांवर लेकर बाबा धाम वाराणसी गए थे। दोनों बाइक सवार अपने साथियों के साथ जल चढ़ाकर घर लौट रहे थे। सैदाबाद बाजार में ओवरटेक करने के चक्कर में सफारी से भिड़ गए। सफारी सवार सोनू व राजकुमार गोरखपुर अपने घर जा रहे थे। घटना में हिमांशु व शनि को काफी चोटें आई हैं। हादसे में दोनों के कई दांत टूट गए। मौके पर जुटे बाजारवासियों ने बताया कि सफारी चालक क...