गाजीपुर, सितम्बर 27 -- सादात। थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर खुर्द निवासी 45 वर्षीय राजेश यादव पुत्र स्व. रामबदन यादव की ट्रेन से वाराणसी से सादात आते समय हृदय गति रुकने से जान चली गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव ने बताया कि राजेश यादव की ट्रेन से वाराणसी से आते समय औड़िहार में ही तबीयत खराब हुई। यहां एम्बुलेंस न मिलने के कारण सादात आते आते बीच में ही उनकी मौत हो गई। इसकी रिपोर्ट सादात रेलवे स्टेशन पर भी दर्ज है। मृतक राजेश यादव तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। उनके दो पुत्र 21 वर्षीय ऋषिकेश यादव, 11 वर्षीय ऋषिराज यादव और 15 वर्षीय पुत्री रिया यादव तथा पत्नी सुष्मिता यादव है। शुक्रवार को उनके निवास पर शोक सभा करके दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में पहाड़पुर खुर्द के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अन...