धनबाद, फरवरी 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वाराणसी से पूजा कर कोलकाता लौट रहे बाइक सवार युवक रंजीत सरदार की दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने मौसेरे भाई प्रकाश राय चौधरी के साथ पूजा करने वाराणसी गया था। बाइक से ही दोनों वाराणसी गए और रविवार की सुबह लौट रहे थे। जीटी रोड पर गोविंदपुर से एक किलोमीटर पहले बाइक डिवाइडर से टकराई और दोनों सड़क पर गिर गए। कोलकाता के बिहला साहार रोड निवासी प्रदीप राय चौधरी ने सरायढेला पुलिस को दिए बयान में बताया कि रंजीत बाइक चला रहा था। वह पीछे बैठे थे। सुबह करीब छह बजे जीटी रोड पर अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और जीटी रोड गोविंदपुर से पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास गाड़ी डिवाइडर में जा टकराई। इसके बाद उनका भाई सड़क पर गिर गया। उसके चेहरे से खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गया। ऑटो में लादकर भाई को एसएनएमएमसीएच पहुंच...