मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के प्रयास से पांच दिवसीय अंतरजनपद युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत शनिवार को वाराणसी से आई टोली ने नेता जी सुभाष चंद्र स्टेडियम के भ्रमण के दौरान प्रशिक्षित कोच के देखरेख में दौड़, फुटबॉल, हैंडबॉल, बैडमिंटन और कबड्डी में हिस्सा लिया। युवाओं ने विभिन्न खेलों को लेकर उसके तकनीकी पक्ष की जानकारी ली। ट्रेनरों ने युवाओं को खेलों को लेकर प्रोत्साहित किया। राज्य सरकार की ओर खेलों के प्रोत्साहन संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके बाद टोली शहर के ऐतिहासिक लालबाग मंदिर एवं महाकालेश्वर धाम का भी भ्रमण किया। महाकालेश्वर मंदिर में भगवान की अराधना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...