लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता वाराणसी में ओडब्ल्यूएम लॉजीपार्क को 4.89 करोड़ रुपये तथा केएमआरए एसोसिएट्स उन्नाव को 4.90 करोड़ रुपये की पूंजीगत सब्सिडी दी जाएगी। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित एम्पावर्ड कमेटी की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में इन दो निजी निवेशकों को लेटर ऑफ कंफर्ट (एलओसी) जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स नीति-2022 के तहत अब तक प्रदेश में कुल 1416 करोड़ रुपये के निवेश के लिए यूपीसीडा द्वारा 20 कंपनियों को यूनिक आईडी आवंटित कर दी गई है। इन सभी कंपनियों का कार्य प्रगति पर है। इसमें से दो कंपनियों को लेटर ऑफ कंफर्ट जारी करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा रहा है। ओडब्ल्यूएम लॉजीपार्क ...