लखनऊ, अप्रैल 16 -- -विश्व धरोहर दिवस पर कल होने वाली हेरिटेज वॉक के लिए विशेष पैकेज लांच -पर्यटकों को राज्य की समृद्ध विरासत, संस्कृति से अवगत कराना हमारा उद्देश्य: जयवीर लखनऊ, विशेष संवाददाता। विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल को है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) द्वारा प्रदेश के पांच प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों-वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, झांसी और आगरा में विशेष हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। पर्यटक 899 रुपये में आगरा और 475 रुपये में वाराणसी में हेरिटेज वॉक का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आम लोगों, विशेषकर युवाओं को राज्य की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है। हेरिटेज वॉक के माध्यम से प्रतिभागियों को इन शहरो...