वाराणसी, सितम्बर 17 -- वाराणसी कचहरी में मंगलवार दोपहर एक दारोगा की वकीलों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। दारोगा की हालत गंभीर है और बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दारोगा की पिटाई एसीपी कैंट नितिन तनेजा और थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र के सामने ही की गई। इस दौरान दारोगा को बचाने की कोशिश में थानेदार को भी वकीलों के कई थप्पड़ लग गए। अपनी टोपी को गिरने से बचाने के लिए उसे भी हाथ में ले लिया। फोर्स के साथ मौजूद रहे दोनों अधिकारी दारोगा को बुरी तरह घायल होने के बाद ही वकीलों के बीच से निकाल सके। पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पुलिस इसी सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो के आधार पर वकीलों की पहचान की कोशिश में जुटी है। फिलहाल दस नामजद समेत 50 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। परिवार ...