नई दिल्ली, अगस्त 5 -- यूपी के वाराणसी में बाढ़ का कहर जारी है। गंगा, वरुणा, गोमती और नाद नदियों में एक साथ उफान से तटवासियों ही नहीं बल्कि नदियों से दूर के गांवों के लोग भी चिंतित हैं। नदियों में लगातार बढ़ाव के कारण एक-एक कर गांव चपेट में आ रहे हैं। प्रशासन के अनुसार सोमवार तक 54 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। रविवार को यह संख्या 44 थी। यानी महज 24 घंटे में दस और गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। वहीं शहरी क्षेत्र के 24 वार्ड और मोहल्ले तक पानी पहुंच गया है। घाट, सड़क और मकान डूब गए हैं। वहीं पिसौर और आराजीलाइन ब्लॉक के मरूई, सिहोरवां और जक्खिनी गांवों तक पानी पहुंच गया है। हुकुलगंज निवासी 30 वर्षीय युवक मोनू चौहान की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई है। उसका शव एनडीआरएफ के जवानों ने निकाला। परिवार ने आपदा राहत कोष से मदद की मांग की है।...