लखनऊ, नवम्बर 13 -- वाराणसी के विशेष ध्यानार्थ- -कोडीनयुक्त कफ सिरप बेचने वाले 12 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर एफआईआर कराने के आदेश -आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रोशन जैकब के नेतृत्व में मुख्यालय की टीम ने की बड़ी कार्रवाई लखनऊ, विशेष संवाददाता। नशीली दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डा. रोशन जैकब के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वाराणसी के 51 नशीली दवाओं के थोक विक्रेताओं की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद करा दी गई। इनके खिलाफ जांच की कार्यवाही जारी है। वहीं कोडीनयुक्त कफ सिरप बेचने वाले 12 प्रमुख थोक विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिठाई सहि...