वाराणसी, अगस्त 22 -- वाराणसी में 24 घंटे के अंदर ही दूसरी हत्या हो गई है। गुरुवार की सुबह सारनाथ इलाके में कालोनाइज की हत्या के बाद केदारनगर कॉलोनी (भेलूपुर) में वाराणसी के फेमस स्कूल समूह सनबीम के टीचर का मर्डर कर दिया गया है। वारदात को टीचर के मातृ छाया अपार्टमेंट में घुसकर मारा गया। पुलिस ने टीचर की हत्या में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी बिहार के एक विश्वविद्यालय के वीसी का बेटा है। हत्या के पीछे अपार्टमेंट में पार्किंग की रंजिश को कारण बताया जा रहा है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार पुलिस लाइन के सभागार में शुक्रवार को बताया कि अपार्टमेंट में तीसरी मंजिल पर शिक्षक 54 वर्षीय प्रवीण कुमार झा अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनके दो बेटों में एक आदित्य बेंगलुरू में नौकरी करता है, जबकि एक उदित ...