वाराणसी, फरवरी 7 -- अमेरिका में अवैध अप्रवासियों के बीच अपने यहां भी ऐसे विदेशियों पर चर्चा शुरू हो गई। अकेले यूपी के वाराणसी में पिछले 10 साल से 1300 से अधिक विदेशियों को 'लापता' की श्रेणी में रखा गया है। फॉरेन एक्ट के तहत रुकने वाले स्थल पर फार्म-सी में अधूरी जानकारी और यहां से रवानगी न दर्ज कराने के कारण इनके बारे में एलआईयू को पता नहीं है। अब अमेरिका का मामला सामने आने पर ऐसे विदेशी नागरिकों की जानकारी जुटाने का निर्देश मिला है। एलआईयू खोजबीन कर रही है। एलआईयू के मुताबिक दो-चार साल में नहीं, बल्कि 2013 के बाद से 1300 से 1400 तक इनकी संख्या होगी। इनके बारे में जानकारी नहीं है। नियमत: जब वाराणसी में विदेशी आते हैं तो संबंधित होटल प्रबंधन को फॉरेन एक्ट के तहत आगमन और प्रस्थान की जानकारी देनी पड़ती है। खुद विदेशी को भी इसका पूरा विवरण देन...