वाराणसी, जून 14 -- यूपी के वाराणसी स्थित सारनाथ में स्मृति द्वार से राजभर शब्द हटाने को लेकर हंगामा हो गया। राजभर समाज के लोगों ने ही इसका विरोध किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हंगामा का नेतृत्व राजभर युवा महासमिति के अध्यक्ष फागू लाल राजभर ने किया। पुलिस ने नगर निगम के अधिकारियों को हंगामे की सूचना दी। लोगों के कहने पर राजभर शब्द हटाने के लिए एक पुलिस कर्मी को सीढ़ी के सहारे चढ़ाया। लेकिन राजभर शब्द के ऊपर चिपकाया गया रैपर नहीं हटा सके। इसके बाद राजभर समाज के लोगों को सीढ़ी के सहारे बोर्ड से रैपर हटाने के लिए चढ़ाया, लेकिन रैपर नहीं हट पाया। उल्लेखनीय है कि 10 जून को महाराजा सुहेलदेव राजभर विजय दिवस के अवसर पर विधायक फंड से आकाशवाणी तिराहा के पास राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभ...