नई दिल्ली, अप्रैल 3 -- वाराणसी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के विरोध की कोशिश की गई। महाकुंभ का जल अर्पित कर उनका विरोध करने का प्रयास हुआ। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो जमकर हंगामा और नोकझोंक हुई। पुलिस ने NSUI से जुड़े कई युवाओं को हिरासत में लिया है। जिस समय भागवत का काफिला सिगरा चौराहे से गुजरा भारत माता मंदिर के पास खड़े युवक उनके काफिले की तरफ जाने की कोशिश की और नारेबाजी शुरू कर दी। यह देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो नोकझोंक हो गई। मौके पर मौजूद एसीपी चेतगंज गौरव कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ युवकों की धक्कामुक्की भी हुई। हंगामा बढ़ता देख चौराहे पर मौजूद फोर्स भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चारों ओर से घेर लिया और नौ लोगों को हिरासत में लेकर सिगरा थाने आ ...