नई दिल्ली, मई 20 -- यूपी के वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र के तुलसीघाट स्थित घर में चोरी की वारदात हो गई है। एक करोड़ के आभूषण समेत लाखों की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मामला दर्ज कर ऐक्शन में आ गई है। पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। फुटेज में तीनों चोर बाहर जाते नजर आए। इनके हाथ में लाल रंग का झोला भी था। चोरी की सूचना पर डीसीपी काशी गौरव बंशवाल समेत भेलूपुर और लंका थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीसीपी काशी ने बताया कि महंत के ...