बलिया, जनवरी 15 -- बलिया। वाराणसी में रविवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी पर लाठीचार्ज तथा लाकअप में बंद किए जाने से आक्रोशित कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि वाराणसी में शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी एवं कार्यकर्ताओं कों लांकअप में बंद करना, लाठीचार्ज करना और प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं के घर जाकर बच्चों एवं महिलाओं को परेशान करना कहीं से लोकतंत्र के लिए हितकर नहीं है। उन्होंने राज्यपाल से मांग किया कि प्रकरण की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों को दंडित किया जाय ताकि हमारा लोकतंत्र बचा रहें। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हार्दिक पाण्डेय ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज कर लांकअप में बंद करना लोकतंत्र की हत्या करने के बरा...