वरिष्ठ संवाददाता, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में वाराणसी जिले में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी बढ़ा दी है। जिले में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिक निवास कर रहे हैं, जिनमें से 9 लोग लंबी अवधि के वीजा पर रह रहे हैं। कराची निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग कुछ दिन पहले शिवपुर स्थित अपनी बहन के यहां आया हुआ है। हालांकि उसकी बहन का इंतकाल हो चुका है। एलआईयू रिपोर्ट के अनुसार वह 45 दिन के वीजा पर भारत आया है। वह भारत में कहीं और नहीं गया केवल शिवपुर स्थित भांजे के मकान पर रहा है। अब पहलगाम की घटना के बाद केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश के क्रम में गुरुवार को एलआईयू पाकिस्तानी नागरिक को वापस भेजने की कवायद शुरू करेगी। यह भी पढ़ें- था...