वाराणसी, फरवरी 11 -- वाराणसी में महाकुंभ की भीड़ के बीच ही रैदासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन सोमवार को यहां पहुंच गई। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती मनाने के लिए काशी का सीर का इलाका बे-गमपुरा में तब्दील हो चुका है। रविदासिया धर्म के गद्दीनशीन संत निरंजनदास के साथ तीन हजार की संगत सोमवार को यहां स्पेशल ट्रेन से पहुंच गई। बीएचयू सीर गेट से लौटूवीर तक का क्षेत्र संगत, सेवादारों और मौसमी दुकानों से भर गया है। पंजाब, हरियाणा सहित अन्य प्रदेश से आने वाली संगत को रहने के लिए पंडालों में जगह नहीं बची। संत निरंजन दास के आने के बाद यहां सुरक्षा-इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। विशेष सुरक्षा व्यवथा के बीच संत निरंजन दास का काफिला शाम पांच बजे तक सीरगोवर्धनपुर पहुंचा। यहां उनकी प्रतीक्षा में हजारों अनुयायी कतार लगाए खड़ थे। गुरु म...