लखनऊ, जुलाई 8 -- बनारस के मुख्य अभियंता (द्वितीय क्षेत्र) को कर्तव्यों व दायित्वों का ठीक से निर्वहन न करने के कारण मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है। अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को भी चार्जशीट देने के आदेश पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने दिए हैं। बिजली आपूर्ति को लेकर हुई समीक्षा बैठक के दौरान डॉ. गोयल ने बदलापुर में बिजली व्यवस्था ठीक न होने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में बिजली सुधार के जो काम पूरे होने थे, वे सामग्री उपलब्ध न होने की वजह से पूरे नहीं हो सके हैं, इसलिए दिक्कत है। अध्यक्ष ने जब ईआरपी सॉफ्टवेयर के बारे में उनसे पूछा तो मुख्य अभियंता ने बताया कि उन्हें सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करना नहीं आता है। इसी मसले पर उन्हें काम के प्रति लापरवाह पाते हुए निलंबित कर दिया गया है। अध्यक्ष ने सभी मुख्य अभियंताओं को...