वाराणसी, नवम्बर 2 -- यूपी के वाराणसी के मलदहिया के विनायक प्लाजा की पांचवीं मंजिल स्थित माई टेबल बार ऐंड रेस्टोरेंट के नीचे शनिवार रात एक बजे 30 वर्षीय ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह का लहूलुहान शव मिला। भाई ने बार के मैनेजर एवं बाउंसरों पर हत्या, लूटपाट का आरोप लगाया है। सिगरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धारा में केस दर्ज करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूल रूप से मधेपुरा (बिहार) के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के पाड़ोकिया टेमाभाला गांव निवासी सूरज सिंह सिगरा की रमाकांत नगर कॉलोनी (पिशाच मोचन) में परिवार के साथ रहते थे। शनिवार रात वह अपने दोस्त बबलू शाह के साथ माई टेबल बार ऐंड रेस्टोरेंट गए थे। भाई बादल सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया है कि रात में खाने-पीने को लेकर किसी से भाई का विवाद हो गया। इस पर वहां के मैनेजर ने बाउंसरों के ...