नई दिल्ली, जुलाई 1 -- वाराणसी में मानसूनी बारिश ने 33 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से भले ही मौसम सुहावना कर दिया लेकिन जगह-जगह जलभराव से शहरियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। इस मानसून की पहली मूसलधार बारिश ने नगर निगम, जलकल, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग के दावों की धज्जियां उड़ा दीं। महीनों पहले से नाला सफाई का काम शुरू कराने और समय से पूरा करने की ठसक इस बारिश में मसक गई। सोमवार को 86.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। 1993 के बाद इतनी बारिश कभी नहीं हुई। 1993 में 92.4 एमएम बारिश हुई थी। नगर निगम की ओर से नालों की सफाई नहीं कराने और जलकल विभाग की ओर से सीवर की आधी-अधूरी सफाई का खामियाजा शहरवासियों ने झेला। विश्वनाथ धाम में शंकराचार्य चौक में पानी भरने से श्रद्धालुओं को दिक्कत हुई। दालम...