नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- वाराणसी में शुक्रवार को बारिश ने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। बीते 24 घंटे में हुई 140.8 मिमी बारिश ने 125 साल पुराना इतिहास बदल दिया, जब 9 अक्तूबर 1900 को 138.9 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार यह इस सीजन की दूसरी सबसे भारी बारिश है। इससे पहले 23 अगस्त को 162 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने चेताया है कि शनिवार और रविवार को भी मूसलधार बारिश के आसार बने हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों को शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया है। भारी बारिश के बीच ही वाराणसी के लक्खा मेले में शुमार नाटी इमली का भरत मिलाप भी आयोजित हुआ। भींगते हुए ही यदुवंशियों ने 145 साल से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया। शुक्रवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई हल्की बारिश के दस बजते-बजते तेजी पकड़...