नई दिल्ली, अगस्त 23 -- वाराणसी में बारिश ने करीब चार दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार 38 साल बाद एक दिन में बनारस में इतनी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। इससे पहले 12 अगस्त 1987 को 165 एमएम बारिश हुई थी। हालांकि वह रिकॉर्ड नहीं टूट पाया। एक जून से अब तक 83 दिनों में कुल 791.7 एमएम बारिश हुई है। यह औसत से 41 फीसदी अधिक है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15 जून से 15 सितंबर तक मानसून का सीजन माना जाता है। इस दौरान बनारस में 926.1 एमएम औसत बारिश का अनुमान है। बाबतपुर मौसम कार्यालय प्रभारी डॉ. मनीष राय ने बताया कि एक जून से 23 अगस्त तक औसत रूप से 560.9 एमएम बारिश होनी चाहिए लेकिन अब तक 791.7 एमएम बारिश हुई है। यानी औसत से 41 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। बाबतपुर मौसम कार्यालय के अनुसार सिर्फ अगस्त में 378.8 एमएम बारिश हुई ...