वाराणसी, दिसम्बर 10 -- एसआईटी और रोहनिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार शाम सूजाबाद (रामनगर) से करीब 60 लाख रुपये मूल्य की अवैध कफ सिरप बरामद की गई। पुलिस ने यह माल गोदौलिया निवासी मनोज यादव के ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन के पीछे स्थित गोदाम से जब्त किया, जिसे शुभम जायसवाल से संबंधित बताया जा रहा है। कफ सिरप को छिपाने के लिए आगे ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन और पीछे गोदाम बनाया गया था। रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि बीते 19 नवंबर को भदवर में दो करोड़ रुपये मूल्य की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। वह माल गाजियाबाद के सौरभ त्यागी की फर्म आएस फार्मा से मंगाया गया था। रोहनिया पुलिस सौरभ त्यागी के फर्म के ट्रांसपोर्टर पर नजर रख रही थी। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक दिसंबर को गाजियाबाद से माल लेकर ट्रक रवाना हुआ था, जो 2 दिसंबर को सूजाब...