चंदौली, सितम्बर 12 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में बीते बुधवार की रात से ही जगह- जगह कांग्रेस के पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया था। वाराणसी में प्रधानमंत्री के आगमन पर विरोध की भनक लगने पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई किया। इस दौरान कांग्रेसियों से पुलिस की झड़प भी हुई। पीडीडीयू नगर संवाददाता के अनुसार पुलिस पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष और पीसीसी सदस्य रामजी गुप्ता को उनके कालीमहाल स्थित आवास पर और पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ला को पटेलनगर स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट किया गया है। नेता द्वय ने कहा कि वोट चोरी की सच्चाई से बौखलाए भाजपा नेताओं ने रायबरेली में नेता विपक्ष राहुल गांधी जी का रास्ता रोकने की कोशिश की जो बहुत ही निंदनीय कार्य है। चंदौली संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर चंदौली पुलिस अलर्ट पर थी। पुल...