लखनऊ, जुलाई 31 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आगामी दो अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं क़िस्त जारी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के हाथों पूरे देश के 9.70 करोड़ पात्र किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की जाएगी। इस योजना से यूपी के 2.30 करोड़ किसानों के खाते में 4600 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे जबकि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 2.21 लाख किसानों के खाते में 48 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे। कृषि निदेशक डा. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सभी पात्र किसानों को समान किस्तों में सालाना सहायता मिलती है। सभी भूमि धारक किसान परिवारों को सालाना 6000 रुपये का वित्तीय लाभ मिलता है। यह राशि 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती ह...