वाराणसी, जून 14 -- यूपी के वाराणसी एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवांरोड में ओवरब्रिज के पास कट के निकट ट्रक की टक्कर से कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार बीएसएफ के जवान समेत तीन की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्रयागराज के झूंसी से कार सवार वाराणसी की ओर आ रहे थे। कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायलों को पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। वहां इलाज के दौरान दो अन्य घायलों की भी मौत हो गई। एक घायल का इलाज चल रहा है। आशंका है कि ओवरब्रिज के पास कट के निकट अचानक कार मोड़ने ...