पिंडरा , अगस्त 7 -- वाराणसी में तीन दिनों के अंदर तीसरा सेक्स रैकेट पकड़ाया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2 ने बुधवार को बाबतपुर क्षेत्र के सगुनहा तिराहे के पास एक रेस्टोरेंट में छापा मारकर हुक्काबार और देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। मौके से चार युवतियों और छह युवकों को हिरासत में लिया गया। इसमें संचालक सर्वेश सिंह भी शामिल है। मौके से पुलिस कांडोम के कई नए पैकेट, शक्तिवधर्क दवाएं और कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। इससे पहले सुंदरपुर में दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर दो सेक्स रैकेट पकड़ा था। यहां आठ युवतियों और पांच पुरुषों को पकड़ा गया था। पकड़ी गई युवतियां पटना, चंदौली और वाराणसी की रहने वाली हैं। बुधवार को पकड़े गए रैकेट के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से में बने केबिन में चार लड़कियां मिलीं। इनमें एक पटना...